आज का समय एक ऐसा समय है जब हम अपनी समस्याओं और दिक्कतों को दूर करने के लिए गोल्ड लोन का सहारा लेते हैं। बाजार में कई सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंक है जिनके माध्यम से गोल्ड लोन लिया जा सकता है, लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन गोल्ड लोन कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो मुथूट गोल्ड लोन के नाम से जाना जाता है। अगर आप मुथूट गोल्ड लोन के माध्यम से लोन लेते हैं, तो निश्चित रूप से यह आपके लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक होता है।
क्या है मुथूट गोल्ड लोन ?
मुथूट गोल्ड लोन एक बहुत ही विश्वसनीय कंपनी है जिनके माध्यम से आज के समय में कई सारे लोग गोल्ड लोन लेते हैं। यह एक गैर सरकारी कंपनी है जिसके माध्यम से आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है। ऐसे में यदि किसी के घर इमरजेंसी हो या किसी को बहुत ही आवश्यक रूप से पैसों की जरूरत हो, तो घर में रखे हुए सोने को मुथूट गोल्ड लोन में जमा करते हुए लोन लिया जा सकता है।
मुथूट कंपनी का हेड क्वार्टर:
वैसे तो मुथूट कंपनी का हेड क्वार्टर केरला के कोच्चि शहर में स्थित है इसके अलावा इनकी कई सारी ब्रांच पूरे भारत देश में फैली हुई है। इसकी शाखा दूसरे देशों जैसे यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, सेंट्रल अमेरिका मैं भी स्थित है। वैसे भारत में ही इनकी मुख्य रूप से 5332 ब्रांच है जिसके माध्यम से लोग कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करते रहते हैं।
मुथूट गोल्ड लोन योजनाएं संक्षिप्त विवरण:
[table id=36 /]
muthoot finance gold loan schemes
टॉप 9 मुथूट गोल्ड लोन स्कीम :
मुथूट गोल्ड लोन का उपयोग कभी भी बहोत ही आसानी के साथ किया जा सकता है। यंहा muthoot finance gold loan की कुछ मुख्य योजनाओं की भी जानकारी दी गयी है ताकि जरूरत होने पर काम आ जाए।
मुथूट अल्टीमेट लोन :
जो भी लोग मुथूट गोल्ड लोन का इस्तेमाल करते हैं वह अल्टीमेट लोन का ही उपयोग ज्यादातर करते हैं। अल्टीमेट लोन का उपयोग इसीलिए किया जाता है ताकि इसके माध्यम से अधिकतम लोन और छूट प्राप्त हो सके। अगर आप मुथूट अल्टीमेट लोन का लाभ लेते हैं, तो आसानी के साथ इसमें आपको 22% वार्षिक मतलब लगभग 2% मासिक ब्याज दर उपलब्ध होती है, जो एक बहुत ही अच्छा ब्याज दर माना जाता है। इसके अलावा इसमें न्यूनतम 1500 रुपए की लोन राशि भी उपलब्ध हो जाती है। और आप अपने सोने के आभूषणों का निशुल्क बीमा भी प्राप्त कर सकते हैं।
मुथूट डिलाइट लोन :
जो लोग इस डिलाइट लोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर कम से कम ₹ 2,00,000 का लोन आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। इस लोन की अवधि 12 महीने निश्चित की जाती है जिससे आपको आकर्षक ब्याज दर उपलब्ध होता है। अगर आप ऑनलाइन गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो उस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
मुथूट वन परसेंट लोन :
जो लोग कम ब्याज दरों के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, उनके लिए मुथूट 1% मासिक लोन बहुत ही कारगर साबित होता है जिसके माध्यम से उन सभी लोगों को फायदा होता है जो छोटा व्यापार चलाते हैं। इसके माध्यम से 12% सालाना ब्याज दर उपलब्ध होती है जिसकी न्यूनतम राशि कम से कम 1500 रुपए होती है। आज के समय में बहुत सारे लोग इस 1% लोन से भी ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मुथूट हाई वैल्यू लोन:
जो लोग लंबी अवधि के लिए गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, उनके लिए यह लोन बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको 18% वार्षिक ब्याज दर उपलब्ध होती है जिसमें न्यूनतम राशि ₹ 3,00,000 निर्धारित की गई है। इस लोन में भी लोन अवधि 12 महीने ही निर्धारित की गई है।
मुथूट सुपर लोन:
ऐसे लोग जो अधिकतम लोन राशि लेना चाहते हैं उनके लिए समय-समय पर छूट का भी प्रावधान रखा गया है। ऐसे में मुथूट सुपर लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें आप को कम से कम से कम 23.5% का वार्षिक ब्याज दर उपलब्ध होता है इसमें अधिकतम लोन राशि ₹ 99,900 निर्धारित की गई है। इसमें न्यूनतम राशि ₹1,500 निर्धारित की गई है जिसमें 12 महीने का लोन चुकाने का समय भी दिया गया है।
मुथुर सुपर सेवर योजना :
ऐसे लोग जो गोल्ड लोन लेने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा बचत भी करना चाहते हैं, उनके लिए यह लोन लेना ज्यादा फायदेमंद है। इसके माध्यम से 24% सालाना ब्याज दर उपलब्ध होती है, जिसमें न्यूनतम लोन राशि 1,99,000 निर्धारित की गई है।
मुथूट एडवांटेज लोन :
ऐसे ग्राहक जो प्रति ग्राम की दर से आकर्षक ब्याज दर पाना चाहते हैं उनके लिए यह लोन बहुत ही फायदेमंद होता है। जिसमें आपको 18% वार्षिक ब्याज दर उपलब्ध होती हैं न्यूनतम लोन राशि 1,500 रुपए निश्चित की गई है। इसमें अधिकतम ₹5,00,000 तक का लोन लिया जा सकता है और जो 12 महीने की लोन अवधि तक ही निर्धारित होता है।
मुथूट महिला लोन :
यह एक ऐसी लोन योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को विशेष रूप से गोल्ड लोन का लाभ प्राप्त होता है जिसमें 12% सालाना ब्याज दर उपलब्ध होती है साथ ही साथ जिसमें न्यूनतम राशि 1,500 रुपए निर्धारित की गई है और अधिकतम राशि ₹50,000 निश्चित है।
मुथूट EMI योजना:
ऐसे लोग जो नौकरी पेशा होते हुए आसान किस्तों में लोन का EMI भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए यह योजना बहोत ही कारगर साबित होती है जिसमें 21% प्रतिवर्ष ब्याज दर उपलब्ध है जिसके माध्यम से ₹20,000 लोन राशि निश्चित की गई है और जिस में लोन अवधि 6/12/ 28/24/30/36 महीने निर्धारित की गयी है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर प्रति ग्राम:
[table id=35 /]
मुथूट गोल्ड लोन की विशेषताएं :
- मुथूट गोल्ड लोन इसलिए भी लोगों को पसंद आता है क्योंकि इसके माध्यम से 7 दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि का गोल्ड लोन लिया जा सकता है।
- इसके माध्यम से 0 प्रीपेमेंट चार्ज उपलब्ध होता है ( जल्दी लोन चुकाने का जुरमाना नहीं लगता है )।
- अगर आप एक ही समय में कई प्रकार के गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए मुमकिन हो सकता है।
- इसमें लोन चुकाने के लिए आसान शेड्यूल उपलब्ध होता है जिसके अंतर्गत दैनिक, साप्ताहिक या मासिक रूप से निश्चित किया जा सकता है।
- आप जिस गोल्ड को देकर लोन लेना चाहते हैं वह बिल्कुल सुरक्षित लॉकर के अंदर रहता है जिससे इसमें किसी भी प्रकार से बाहरी लोगों का हस्तक्षेप नहीं होता है।
- मुथूट के माध्यम से गोल्ड लोन लेने पर दस्तावेजों के सही होने पर 1 घंटे के अंदर ही आपको गोल्ड लोन उपलब्ध हो जाता है।
- इस गोल्ड लोन के माध्यम से मिलने वाले पैसे का उपयोग आप अपने जरूरत के हिसाब से कंही भी कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना होता है।
मुथूट गोल्ड लोन के लिए योग्यता:
अगर आप मुथूट के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपमें कुछ योग्यताएं होना आवश्यक है।
- मुथूट गोल्ड लोन को लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- अगर आप मुथूट के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी ही चाहिए।
- गोल्ड लोन कोई भी वेतन भोगी, पेंशनर, व्यवसाई, गृहणी ले सकता है।
- मुथूट गोल्ड लोन 18 कैरेट गोल्ड से लेकर 24 कैरेट गोल्ड पर ही लिया जा सकता है।
मुथूट गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान प्रमाण: पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड।
- पते का प्रमाण: आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आपका मोबाइल नंबर।
- विधिवत पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म।
मुथूट गोल्ड लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया:
- अगर आप मुथूट गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निकटतम मुथूट फाइनेंस शाखा पर जाकर सभी विस्तृत जानकारी लेते हुए एक आवश्यक फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज करना होगा।
- आप मुथुट गोल्ड लोन के लिये ऑनलाइन आवेदन मुथूट फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं।
- इसके बाद सारे जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करते हुए जमा कर देना होगा, अब मुथूट फाइनेंस आपके द्वारा दिए गए गोल्ड की जांच करेगा और फिर कुछ ही समय में आपका गोल्ड लोन आपको मिल जाता है।
- इसके अलावा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुथूट फाइनेंस के अधिकारियों से भी आपके घर आकर जानकारी देने का अनुरोध किया जा सकता है।
- इसके अतिरिक्त 7834886464 पर कॉल करते हुए कस्टमर केयर अधिकारियों से बात की जा सकती है।
मुथूट गोल्ड लोन के लिए आवश्यक शर्तें:
- अगर आपने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेना हो तो आपको कुछ मुख्य शर्तों को मानना होगा।
- अगर आप इसके माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपका गोल्ड 18 कैरट से 24 कैरट के बीच का होना चाहिए।
- आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए ताकि आसानी के साथ गोल्ड लोन लिया जा सके और कोई भी दिक्कत ना हो।
- यदि आपसे कोई लोन की किस्त भरने से छूट जाती है, तो ऐसे में बैंक के द्वारा कुछ दिनों में नोटिस दिया जाता है यदि उसके बावजूद भी लोन नहीं भरा जाता तो बैंक आपके गोल्ड को बेच भी सकता है।
- लोन लेने के लिए कम से कम 10 ग्राम गोल्ड होना आवश्यक है।
मुथूट गोल्ड लोन की अवधि:
अगर आप मुथूट फाइनेंस के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इसमें आपको आपके हिसाब से ही अवधि प्रदान की जाती है जो 6 महीनों से लेकर 36 महीने तक होती है। इसके अंतर्गत दी जाने वाली लोन की अवधि आपके लोन के अमाउंट पर निर्भर करेगी और ऐसे में आपने गौर किया होगा कि प्रत्येक बैंक के लोन अवधि अलग-अलग होती है, जहां मुथूट गोल्ड लोन की अवधि आप अपने सोने के आधार पर ही निर्धारित कर सकते हैं।
मुथूट गोल्ड लोन के अन्य चार्जेज:
- अगर आप मुथूट फाइनेंस के माध्यम से गोल्ड लोन लेते हैं, तो इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में 0.25 प्रतिशत से लेकर 1% तक फीस देनी होती है। इसके अलावा आप प्री पेमेंट भी ले सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
- इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी चार्ज के रूप में 0.15% के हिसाब से न्यूनतम ₹50 और अधिकतम ₹600 का चार्ज लिया जाता है जो कि संपूर्ण भारत के लिए मान्य होता है।
- टोकन फीस 10,000 रुपए के लोन के लिए ₹10 और 10,000 से अधिक लोन के लिए ₹20 लागू किया जाता है।
- इसके अतिरिक्त यदि आप डिजिटल ट्रांसफर करते हैं तो कोई भी शुल्क नहीं लगता है।
मुथूट गोल्ड लोन में प्री पेमेंट की सुविधा:
सामान्य रूप से यह सुविधा ज्यादातर उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में अगर आपने मुथूट के माध्यम से गोल्ड लोन लिया है तो इसमें आपको एक बेहतरीन सुविधा प्री पेमेंट की उपलब्ध होती है। इसके अंतर्गत अगर आपके पास पहले से ही पैसों का इंतजाम हो रखा है और आप लोन अवधि पूरी होने से पहले ही अपना लोन बंद कर देना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस बेहतरीन सुविधा प्री पेमेंट का लाभ ले सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपने सभी कार्यों को आसान कर सकते हैं।
मुथूट फाइनेंस ईएमआई कैलकुलेटर:
जब भी ग्राहक गोल्ड लोन लेते हैं तो सबसे पहले ईएमआई केलकुलेटर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में एक बात पर गौर किया जाता है कि अलग-अलग प्रकार के बैंकों में अलग-अलग कैलकुलेटर उपलब्ध होते हैं और ऐसे में Muthoot Finance Gold Loan EMI Calculator भी आप सभी को उपलब्ध होता है जिसके माध्यम से आसानी के साथ ही किसी विशेष लोन की ब्याज दर को कैलकुलेट किया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी हासिल की जा सकती है ।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन Customer Care Number:
Muthoot Finance Gold Loan Customer Care Toll Free Numbers पर संपर्क कर सकते है:
- South India: 9946901212
- Rest of India: 7834886464 / 8800675111 / 011 46697744
- WhatsApp: 7558077666
मुथूट गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में अंतर:
कई बार लोगों को गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के बीच में अंतर करने में बहोत ही दुविधा उत्पन्न होती हैं। ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि इन दोनों लोन में विशेष अंतर देखा गया है। जहां गोल्ड लोन में अपने सोने को बैंक में गिरवी रखा जाता है और इसे पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है तो वंही पर्सनल लोन एक सुरक्षित लोन नहीं मन जाता है। गोल्ड लोन हमेशा गोल्ड की ताज़ा कीमत के आधार पर ही दिया जाता है तो वंही पर्सनल लोन आपकी इनकम के आधार पर दिया जाता है। ऐसे में मुथूट फाइनेंस के माध्यम से गोल्ड लोन लेना ही उचित माना जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि आप अपनी सुविधा के अनुसार ही मुथूट गोल्ड लोन लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल :
Q: मुथूट फाइनेंस में 10 ग्राम सोने पर कितना गोल्ड लोन मिलेगा ?
ANS: सोने पर मिलने वाले लोन की राशि सोने के वजन से साथ साथ उसकी शुद्धता जैसे कैरेट से भी मापी जाती हैं, 18 कैरेट सबसे कम मूल्य 24 कैरेट सबसे अधिक.
अभी के समय में 18 कैरेट 10 ग्राम सोने पर रु 2,700 तथा 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर रु 3,200/- का गोल्ड लोन मिलेगा।
Q: मुथूट गोल्ड लोन में कितना ब्याज लगता है ?
ANS: मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में ब्याज दर 12 % वार्षिक से शुरू होती हैं, लोन के प्रकार, अवधि व् क्रेडिट रेटिंग पर भी निर्भर करता हैं।
Q: मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन कैसे मिलता है ?
ANS: मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेना अब बहुत ही आसान हो गया हैं, आप अपनी नजदीकी शाखा जा कर या ऑनलाइन आवेदन कर के भी स्वर्ण ऋण के लिये मुथूट फाइनेंस अधिकारी को घर पर बुला सकते हैं।
Q: मुथूट फाइनेंस से न्यूनतम कितना गोल्ड लोन ले सकते है ?
ANS: आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुयी जानकारी के अनुसार आप रु 1500/- का न्यूनतम स्वर्ण ऋण मुथूट फाइनेंस से ले सकते हैं।
Q: क्या मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिये किसी गारंटी की आवश्यकता हैं ?
ANS: नहीं, गोल्ड लोन में किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं हैं।
Q: मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में कितना समय लगता हैं ?
ANS: मुथूट स्वर्ण ऋण की प्रक्रिया बहुत ही सरल व् आसान हैं, सिर्फ 1-2 घंटे में ही गोल्ड लोन मिल जाता हैं।
Q: सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन सी बैंक देती है ?
ANS: सबसे सस्ता गोल्ड लोन पब्लिक सेक्टर बैंक व् ग्रामीण बैंक देती हैं, अगर आप कृषि कार्य या अन्य प्रायोरिटी सेक्टर के लिये ऋण ले रहे हैं तो गोल्ड लोन पर सब्सिडी भी मिलती हैं, अधिक जानकारी के लिये आप हमारी साइट पर सभी पब्लिक सेक्टर बैंक के गोल्ड लोन के बारे में जान सकते हैं।
निष्कर्ष: आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले ? पसंद आई होगी, जिसमें हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन से जुड़ी अत्यधिक सटीक व प्रामाणिक जानकारियों को बताया है। यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य ही कमेंट करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लगातार प्राप्त करते रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें। और अपने मित्रों से साझा करके उनकी मदद का प्रयास जरूर करें।
आपका सिर्फ 1 शेयर आपके मित्रों की परेशानियों को दूर कर सकता है।
धन्यवाद