Home Personal Loan ट्रेवल लोन कैसे ले | Apply Personal Loan for Travel

ट्रेवल लोन कैसे ले | Apply Personal Loan for Travel

0
ट्रेवल लोन कैसे ले | Apply Personal Loan for Travel

अगर आप सिर्फ पैसे की कमी के कारण कोई हॉलिडे प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप ट्रेवल लोन की सहायता से देश-विदेश में इंटरनेशनल यात्रा कर सकते हैं। आपको ट्रेवल लोन लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और किस तरीके से आप ट्रेवल लोन को अप्लाई करेंगे यह सब जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

ट्रेवल लोन क्या है ? What is Loan for Travel ?

Travel Loan एक ऐसा ऋण है जिसमें ट्रैवलिंग के खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां आपको लोन के रूप में पैसे देती हैं। इस ट्रेवल लोन के माध्यम से आप अपनी मनचाही जगह पर अपनी फैमिली के साथ गर्मियों की छुट्टी के लिए घूम सकते है या इंटरनेशनल टूर पर भी जा सकते हैं।

अक्सर लोगों का देश विदेश में घूमने का सपना होता है, कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं। लेकिन अब आपका यह सपना कुछ बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से लिए ट्रेवल लोन के द्वारा पूरा किया जा सकता है। ट्रैवल लोन भी पर्सनल लोन की तरह ही होता है, यह लोन कुछ बैंकिंग वेबसाइट और ऑनलाइन एप्स के द्वारा ₹3000 से लेकर 10 लाख रुपए तक आसानी से मिल सकता है।

ट्रैवल लोन की भी पर्सनल लोन की तरह ब्याज दरें होती हैं, लोन को चुकाने के लिए EMI की सुविधा भी मिलती है। इस लोन को लेने के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं होती है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से ट्रेवल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है कि आपको कितना ऋण दिया जाएगा।

ट्रेवल लोन कैसे ले? How to Apply Loan for Travel ?

ट्रैवल लोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से ले सकते हैं, ऑनलाइन ICICI बैंक और HDFC बैंक के द्वारा बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। लोन को लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट व एलिजिबिलिटी मापदंड होना जरूरी है जो इस प्रकार से है।

लोन के लिए आवश्यक कागजात Required Documents:

ट्रैवल लोन आपको पर्सनल लोन की तरह ही मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। इनमें से ज्यादातर डॉक्यूमेंट वही है, जो आपको अन्य किसी भी तरह का कोई लोन लेने के लिए भी सबमिट करने होते हैं।

  • पहचान के प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड।
  • पता प्रमाण: टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण: बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप।
  • ट्रैवल इंश्योरेंस: ट्रैवल के समय किसी अप्रत्याशित घटना की क्षति पूर्ती  के लिए।
  • टिकट बुकिंग: यात्रा पर जाने के साधन के लिए।
  • ट्रैवल प्लान: जिन जगहों पर घूमने जाना है वंहा का विवरण।
  • ठहरने की जगहों का विवरण।

ट्रेवल लोन किसे मिलेगा Required Eligibilty ?

आमतौर पर यात्रा ऋण जॉब करने वाले लोगों, Self Employed और बिजनेसमैन लोगों को ही दिया जाता है, कुछ बैंक ओर फाइनेंस कंपनियों के द्वारा यह नया प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है, जिसका बहुत से लोग फायदा उठा रहे हैं।  इस लोन के मापदंड निम्न प्रकार से है:

  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आप सेल्फ एंप्लॉयड हैं या आप जॉब करते हैं तो आपके पास कम से कम पिछले 6 महीने से नौकरी में नियुक्त होने का सबूत होना चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए तभी आपको अच्छा ऋण मिल सकता है।
  • आवेदक की आय कम से कम 20,000 रुपये मासिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को पहले से ही संबंधित बैंक का ग्राहक होना चाहिए।

ब्याज दर Travel loan Interest Rate:

यात्रा ऋण की वार्षिक ब्याज दर 10.50% और 12% से शुरू होती है। यह बैंक और लोन संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ICICI बैंक और HDFC बैंक के द्वारा बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण⚠: यात्रा ऋण का ताजा interest rate आप बैंक या लोन संस्थान की वेबसाइट या ऍप के माध्यम से उनके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके पता लगा सकते हैं।

मासिक किस्त जानने के लिए आप EMI Calculator का यूज कर सकते हैं।

यात्रा ऋण की ब्याज दरें किन कारकों पर निर्भर करती हैं ?

  • लोन राशि।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर।
  • आवेदक की पुनर्भुगतान क्षमता।
  • लोन चुकाने की समय अवधि।

महत्वपूर्ण⚠:  उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपकी मासिक आमदनी 20,000 रुपये है और आप 3 साल के लिए Travel Loan लेना चाहते हैं जिस पर मौजूदा ब्याज दर 10.99% फीसदी है तो आपको 3 लाख रुपये का ट्रेवल लोन आसानी से मिल सकता है। इसमें आपके लोन की मासिक किस्त ₹9,820 रुपये प्रति महीने बनेगी।

घर बैठे ट्रेवल लोन कैसे अप्लाई करें ?

घर बैठे ट्रेवल लोन को पाने के लिए आप इन बैंकिंग वेबसाइट, जैसे ( ICICI बैंक, HDFC बैंक, Tata Capital और  Axis Bank) से 1लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे करें लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन: HDFC बैंक से ट्रैवल लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से apply कर सकते हैं।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं और ‘Apply Now’ ऑप्शन में दिए गए ‘पर्सनल लोन’ बटन पर क्लिक करें।

अगर आप बैंक के कस्टमर हैं तो अपनी Customer ID की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप बैंक के कस्टमर नहीं हैं तो अपना मोबाइल नंबर और बेसिक डिटेल को Submit करना पड़ता है, इसके बाद बैंक की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी, आपको सब सही-सही जानकारी बता देनी है। बैंक द्वारा लोन अप्रूव होने के बाद पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। ट्रैवल लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए जैसे आईडी प्रुफ, एड्रेस प्रूफ, पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट और लेटस्ट सैलरी स्लिप आदि जिससे कि आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

महत्वपूर्ण⚠: इसके अलावा आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Travel Loan Min to Max कितना मिलेगा ?

आजकल ट्रैवल लोन को कुछ Online Apps, वेबसाइट द्वारा कम से कम 3000 हजार रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक दिया जा रहा है। इस लोन को लगभग सभी बैंकों, फाइनेंस संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा है।

महत्वपूर्ण⚠: आम तौर पर यह लोन पर्सनल लोन की तरह ही मिलता है, ऐसे में संबंधित व्यक्ति के पास ट्रैवल इंश्योरेंस, टिकट बुकिंग, ट्रैवल प्लान, ठहरने की जगहों के विवरण के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

ट्रेवल लोन कितने दिनों में वापस जमा करना होता है ?

ट्रैवल लोन आमतौर पर कम समय अवधि के लिए मिलने वाला लोन होता है और इस लोन को आप 6 साल की अवधि में जमा कर सकते हैं, जिसके लिए वार्षिक ब्याज दरें और प्रोसेसिंग चार्जेज भी अलग-अलग होते हैं।

महत्वपूर्ण⚠: आप जितना ज्यादा समय के लिए लोन (loan) लेंगे आपके लोन की किस्त उतना ही छोटी होती जाएगी, लेकिन यह फायदेमंद नहीं होता है, क्यूंकि आवेदक जितना ज्यादा समय के लिए लोन लेगा उसे उतना ही ज्यादा ब्याज लगेगा और बैंक को ज्यादा पैसा वापस लौटना पड़ेगा।

महत्वपूर्ण⚠: ट्रैवल लोन को लेने से पहले आपको पक्की योजना बना लेनी है कि आप किस जगह घूमने जाने वाले हैं और कितना पैसा खर्च होने वाला है। आप अपनी मासिक सैलरी के 30 से 40 परसेंट के बराबर EMI चुकाने तक का लोन ले सकते हैं ताकि आप उस राशि की पेमेंट समय से कर सके।

Instant Travel Loan कौन देता है ?

Travel Loan कुछ बैंकिंग वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन एप्स के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जो इस प्रकार से हैं :

  • ICICI BANK
  • MoneyTap APP
  • Tata Capital
  • SBI BANK
  • HDFC BANK
  • Kreditbee app

महत्वपूर्ण⚠: ऊपर बताई गयी वेबसाइट और बैंकों के अलावा भी आप अपने मुताबिक लोन ले सकते हैं जहां से आप को कम ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है।

Conclusion: आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ट्रेवल लोन कैसे ले ? पसंद आई होगी, जिसमें हमने आपको ट्रेवल लोन से जुड़ी अत्यधिक सटीक व प्रामाणिक जानकारियों को बताया है। यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य ही कमेंट करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लगातार प्राप्त करते रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें। और अपने मित्रों से साझा करके उनकी मदद का प्रयास जरूर करें।

आपका सिर्फ 1 शेयर आपके मित्रों की परेशानियों को दूर कर सकता है।

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here