आइए जानते हैं RBI Approved Loan Apps in India, कौन-कौन सी हैं, जिनकी मदद से आप अचानक आवश्यकता आने पर 5 मिनट में लोन Urgent Cash Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वैसे वर्तमान समय में पर्सनल लोन लेने के अनेक तरीके हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, उन्हीं में से एक तरीका है Loan App का प्रयोग करके Instant Loan प्राप्त करना, लेकिन मार्केट में इन दिनों कई सारे FAKE LOAN APP लिस्ट उपलब्ध है जिनकी वजह से उपयोगकर्ताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बेस्ट लोन एप्लीकेशन की लिस्ट प्रदान करेंगे जिनकी मदद से आप कभी भी और किसी भी समय RBI Approved Loan Apps के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं, और यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC कंपनियों के साथ रजिस्टर्ड है।
RBI Registered Loan App List PDF Kya Hai ? What Is RBI Registered Loan App List ?
आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की गई एक सूची है जिसमें लोन देने वाली ऐप्प कंपनियों की जानकारी दी जाती है, आसान शब्दों में कहे तो जैसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी कंपनी की शुरुआत करने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है उसी तरीके से लोन देने वाली कंपनियों को भी NBFC (Non Banking Financial Company) का License RBI से लेना पड़ता है।
सीधे शब्दों में कहे तो भारतीय 1956 Act के अनुसार जब कोई संस्था लोन के ऊपर ब्याज दर लेती है तो इसके लिए आरबीआई (RBI) के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ता है। यदि वह कंपनी ऐसा नहीं करती है तो ऐसे में आरबीआई उस लोन कंपनी का License भी रद्द कर सकती है।
RBI Registered Loan App List 2022:
आरबीआई द्वारा एप्रूव्ड लोन ऐप्प लिस्ट (Nbfc Registered Loan App List) की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है, जहां पर मोबाइल एप्लीकेशन का नाम और आपको कितना लोन मिल सकता है इत्यादि अन्य सभी आवश्यक जानकारी के बारे में बताया गया है।
[table id=17 /]
Google Rating of RBI Registered Loan App List:
[table id=18 /]
Top 13 RBI Approved Loan Apps in India:
Best Rbi Approved Loan Apps in India: भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड 100 से भी अधिक मोबाइल ऐप है जो केवल आपको डिजिटल KYC के माध्यम से इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्रदान कर देती है। इन मोबाइल एप्लीकेशन का इंटरेस्ट रेट आपकी क्रेडिट हिस्ट्री व क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितनी ब्याज दर देनी होगी और यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको कितना लोन प्रदान कर सकती है।
भारत में 2022 में सर्वश्रेष्ठ लोन देने वाली मोबाइल ऐप्स की सूची नीचे लिस्ट में दी गई है जहां से आप किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
[table id=19 /]
RBI Loan App Details In Hindi:
[table id=20 /]
How To Check RBI Registered Loan App List Online 2022 ?
आरबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Reserve Bank of India वेबसाइट को ओपन करें.
- अब यहां पर आपको NON BANKING FINANCIAL COMPANIES (NBFCS) List मिलेगी, उस पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको List of NBFCs registered , List of Certificate cancelled और List of Asset Reconstruction Companies की Excel File, Pdf मिलेगी, उसे डाउनलोड करें।
- इस Excel File, Pdf फाइल को ओपन करने पर , यहां आपको आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी जैसे कि कंपनी का नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, पिनकोड इत्यादि।
Note :आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप्स की अलग-अलग पीडीएफ, एक्सेल फाइल हो सकती है क्यूंकि यह रिजर्व बैंक के द्वारा समय-समय पर अपडेट की जाती रहती है तो आप अलग-अलग सभी फाइल को डाउनलोड करके Rbi रजिस्टर्ड Online Loan App Check कर सकते हैं।
How To Check RBI Registered Loan App (MCA.gov) ?
आरबीआई रजिस्टर्ड NBFC कंपनी का स्टेटस आप नीचे बताए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं।
- MCA.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
- यहां पर आप Mca Services पर क्लिक करें।
- यहां पर आप Master Data ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद View Company or LLP Master Data ऑप्शन को चुने।
- कंपनी के नाम को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालें।
- अब उस एनबीएफसी कंपनी की सभी जानकारी आपको दिखाई जाएगी।
RBI Registered Loan App के लिए 4 जरूरी दस्तावेज:
- Photo ID Proof – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड इत्यादि
- Address Proof – आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, बिजली का बिल, हाउस टेक्स बिल इत्यादि
- Photo – लोन ऐप से सेल्फी
- Income Source – बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है।
RBI Registered Loan App Eligibility:
ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है तो पहले अपनी Eligibility (योग्यता) की जाँच जरुर कर ले, जिससे अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सके।
- आवेदक एक भारतीय नागरिक ही होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 से 55 साल तक ही होनी चाहिए।
- आवेदक की Credit History ठीक होना चाहिए।
- आवेदक की आय का कोई विश्वसनीय सोर्स मौजूद होना चाहिए।
- लोन आवेदन के लिए Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- Saving Account के साथ Internet Banking भी होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
- आपके शहर में इन लोन ऐप की सेवा उपलब्ध है या नहीं, यह जानकारी भी जरूर चेक कर ले।
RBI Registered Loan App Interest Rate:
[table id=21 /]
Rbi Registered Loan App List Pdf:
यदि आप Rbi Registered Loan App से लोन लेना चाहते हैं, और आप बैंकों के चक्कर काटकर थक चुके हैं, तो आप आसानी से नीचे दी गई सारणी से rbi registered loan app list pdf का इस्तेमाल करके तुरंत और बेहद ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Rbi Registered Loan App List Pdf 2022 Click Here
RBI Registered Loan App से लोन आवेदन कैसे करें | How To Take A Loan From RBI Registered Loan App ?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी RBI Registered Loan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अब अपने गूगल अकाउंट व मोबाइल नंबर से app में Signup करें।
- इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करें।
- अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे की नाम, एड्रेस, PAN और आधार नंबर को सबमिट करें।
- अब अपनी एक सेल्फी को अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट कर दीजिये।
- अब क्रेडिट लोन के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन अप्रूव हो जाएगा तो आपके Bank Account में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Latest Rbi Loan Apps List कहां से देखें ?
Rbi Loan Apps List 2022 देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट (LoanCracker.com) को चेक कर सकते हैं, यंहा पर हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद उन सभी लोन एप्लीकेशन की जानकारी दी है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है।
इसके अलावा यह एप्लीकेशन न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन देने की सुविधा भी देती है। इन एप्लीकेशन के माध्यम से 3 महीने से लेकर 5 सालों के लिए लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर हमने यह लिस्ट उन लोगों के लिए भी प्रदान की है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Instant Loan Apps से लोन लेते रहते हैं, लेकिन कई बार जल्दबाजी में वह थर्ड पार्टी ऐप से लोन ले लेते हैं और बाद में उन्हें लोन जमा करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान किया जाता है।
यदि आप सुरक्षित, भरोसेमंद और विश्वसनीय तरीके से लोन लेना चाहते हैं तो आप हमारी 111+ RBI Registered Loan App List All PDF आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
FAQ – RBI Registered Loan Apps:
Q- क्या RBI Registered Loan Apps से लोन लेना सुरक्षित है?
ANS: जी हां, आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्स से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि जो एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करके लोन देगी, वह लोन लेने वाले व्यक्ति के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं कर सकती है , यदि किसी आवेदक को कोई समस्या आती भी है तो वह कस्टमर सपोर्ट की मदद भी ले सकता है। लेकिन यदि आवेदक थर्ड पार्टी लोन एप्लीकेशन से आवेदन करता हैं तो वहां पर आवेदक को Customer Support की सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा थर्ड पार्टी लोन एप्लीकेशन से आपका पर्सनल डाटा भी और लोगों को शेयर कर दिया जाता है।
Q- आरबीआई लोन ऐप लिस्ट कैसे देखें ?
ANS: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्स की लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, अब होमपेज से NBFCS List Companies पर क्लिक करें। इसके बाद एक PDF FILE डाउनलोड हो जाएगी और इस फाइल में आपको सभी कंपनी की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 111 से भी ज्यादा Rbi Registered Loan apps की List प्रदान की है जिनकी मदद से सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके लोन लिया जा सकता है।
Q- आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन की कौन सी जानकारी हमें RBI Website पर मिल जाती है ?
ANS: आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन की कंपनी का नाम और एड्रेस की जानकारी हमें RBI Website पर मिल जाती है। इसके अलावा यहीं पर हमें कंपनी से कांटेक्ट करने का ऑप्शन भी प्राप्त हो जाता है।
Q- एमसीए गवर्नमेंट वेबसाइट पर हमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कौन-कौन सी जानकारी मिल जाती है ?
ANS: एमसीए गवर्नमेंट वेबसाइट पर हमें Company/LLP Master Data मिल जाता है जहां पर उस रजिस्टर्ड कंपनी का Registration Number, Company Status, Date of Balance Sheet, Company Category, Class of Company इत्यादि समेत कई अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।
Q- Google Play Store पर मौजूदा एप्लीकेशन आरबीआई रजिस्टर्ड है, कैसे पता करें ?
ANS: हमें सिर्फ उस लोन एप्लीकेशन के About this app सेक्शन पर क्लिक करना है, वहां पर हमें डिस्क्रिप्शन बॉक्स में NBFCs & Banks we are partnered with: ऑप्शन मिल जाएगा और उन सभी एनबीएफसी कंपनियों की लिस्ट भी मिल जाएगी जिनके माध्यम से वह एप्लीकेशन लोन देने की सुविधा प्रदान कर रही है।
इस तरीके से आप बहोत ही आसानी से पता कर सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर कौन सी एप्लीकेशन आरबीआई रजिस्टर्ड है और कौन सी थर्ड पार्टी ऐप है।
Q- वित्त मंत्री ने आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन के बारे में क्या कहा है ?
ANS: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर White loan App List जारी करने का फैसला किया है जहां पर आपको सभी प्रकार से सुरक्षित लोन एप्लीकेशन आसानी से मिल जाएगी।
निष्कर्ष – Conclusion
यंहा हमने जाना की कैसे हम RBI Registered Loan App List का इस्तेमाल करके Instant Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा Rbi registered loan app list pdf, Rbi registered loan company list इत्यादि जानकारी भी प्राप्त की है।
जब आपको अचानक ही पैसों की आवशयकता हो, और आपको किसी भी अपने दोस्त, रिश्तेदार अन्य से पैसे नहीं मिल पा रहे है तभी आपको ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि यहां पर इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा होता है।
Conclusion: आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी RBI Approved Loan App List in India पसंद आई होगी, जिसमें हमने आपको RBI Approved Loan App List in India से जुड़ी अत्यधिक सटीक व प्रामाणिक जानकारियों को बताया है। यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य ही कमेंट करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लगातार प्राप्त करते रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें, और अपने मित्रों से साझा करके उनकी मदद का प्रयास जरूर करें।
आपका सिर्फ 1 शेयर आपके मित्रों की परेशानियों को दूर कर सकता है।
धन्यवाद